जगदल में विक्की यादव की हत्या की घटना से व्याप्त  दहशत अभी कम हुआ नहीं कि 11 शक्तिशाली बमों के बरामद होने से नए सिरे से दहशत फैली है। जगदल थानांतर्गत भाटपाड़ा नगर पालिका के 28 नंबर वार्ड के खुशीर माठ में स्टील के डब्बा वाली कउटों बम मिला। जो बिजली के पोल से पास बालू के उपर पड़ा था। बम के बगल में प्लास्टिक का बोरा था। जिसके अंदर थर्मोकोल का डब्बा था। 23 नंबर वार्ड के पार्षद सुकेश विश्वास ने बताया कि किसी दूसरी जगह से बमों को वहां लाया गया है। निष्क्रिय करने के लिए पुलिस बमों को अपने कब्जा में ले ली है।