सनसनीखेज विक्की यादव हत्याकांड के तीसरे दिन पुलिस को बड़ी सफलता मिली। हत्यारों को कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराकर कांड में सहयोग करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार की साम जगदल के मोमिनपाड़ा स्थित घर के सामने तृणमूल कर्मी विक्की यादव को हत्यारों ने गोलियों से भूंन डाला। गिरफ्तारों के नाम अंकित कुमार सिंह उर्फ रिंकू एवं रईस अली है। अंकित भाटपाड़ा ऑक्सफ़र्ड स्कूल एवं रईस जगदल के रुस्तम गुमटी अंचल का निवासी है। शनिवार को 14 दिनों के पुलिस रिमांड की अर्जी के साथ पुलिस दोनों को बैरकपुर कोर्ट में पेश करेगी। रिमांड में लेकर उनके माध्यम से पुलिस हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास करेंगी।