जगदल के विक्की यादव की हत्या के संबंध में बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर अलोक रजौरिया ने बड़ा खुलासा किया है। वह बताए कि बाहर से आए चार हत्यारों को अंकित कुमार सिंह उर्फ रिंकू ने मेघना मिल के खाली क्वाटर में रहने की व्यवस्था किया था। रईस अली हत्यारों को रास्ता दिखाया था। रिंकू और रईस को पुलिस गिरफ्तार कर ली है। हत्या को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों के साथ पुलिस को सिग्नल देने वाले व्यक्ति की भी तलाश है। पुलिस का दावा है कि फिलहाल जिन चार व्यक्तियों को पुलिस की तलाश है। उनकी पहचान कर ली गई है।