जगदल थाना केश नंबर 481/23 विक्की यादव हत्या कांड में गिरफ्तार अंकित यादव एवं रईस अली को पुलिस ने बैरकपुर कोर्ट में पेश किया। इसदिन कोर्ट ले जाते समय रईस ने बताया कि घटना के संबंध में रिंकू सब जानता है। जिन चार लोगों को वह बुलाया था। उन्हीं लोगों ने विक्की पर गोली चलाई है। बता दे कि 21 नवंबर को बाइक से आए तीन हत्यारों ने घर के सामने तृणमूल कर्मी विक्की यादव को गोलियों से छलनी कर दिए थें। दो अलग किस्म के फायर आर्म्स की 9 गोलियां उसे लगी थी।