तृणमूल कर्मी विक्की यादव की नृशंस हत्या को केंद्रकर जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम ने कई गंभीर आरोप लगाए। सांसद अर्जुन सिंह के ईदगिर्द रहने वाली नाम मेघना जूट मिल, मजदूर भवन एवं पप्पू सिंह उनके निशाने पर रहे।

जवाब में सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि उन्हें नहीं है किसी बात की जानकारी।