कभी गैर राज्य के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने वाली बैरकपुर शिल्पांचल की भाटपाड़ा आज बम बारूद के चलते बदनाम है। जिसे बदलने की कोशिश में कांकीनाड़ा की ज्योति फाउंडेशन है। फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रियांगु पाण्डेय ने बताया कि तीन दिसंबर को ज्योति फाउंडेशन रोजगार मेला की व्यवस्था की है। जहां से सात हजार  बेरोजगारों को नौकरी देने का लक्ष्य है। मेला में शामिल होने के लिए डेढ़ सौं से भी अधिक कंपनियों ने स्वीकृति प्रदान की है।