सोमवार कांचरापाड़ा के गुरुद्वारा खालसा दीवान में गुरु नानक देव की 554 वीं जयंती पूरी श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ हुआ। सभी वर्ग के लोग जिसमें भाग लिए। स्थानीय विधायक सुबोध अधिकारी कई पार्षदों के संग मत्था टेकने पहुंचे। सेवा रीति के अनुसार लंगर खाने पंगत में बैठे लोगों को रोटियां परोसे। वह बताए कि सभी पर गुरु की कृपा बनी रहे। यहीं कामना किए है।
गुरुद्वारा प्रबंधन के प्रमुख सदस्य टोनी सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा में कोई छोटा बड़ा नहीं है। सभी मिलकर काम सम्हालते है।