लिंकमैन को बेनकाब करें पुलिस, मांग पर सत्ताधारियों ने गले में प्लैकेट लटका किया प्रदर्शन।

भाटपाड़ा के 17 नंबर वार्ड में 21  नवंबर को हत्यारों ने तृणमूल कर्मी विक्की यादव को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिए। विक्की के अलावा भाटपाड़ा में कई हत्याएं हुई है। सभी कांडों का लिंकमैन कौन है?  उन्हें बेनकाब करने की मांग पर भाटपाड़ा के कई पार्षद अपने पार्टी के दूसरे नेताओं के साथ जगदल थाना के सामने प्रदर्शन किए। जगदल थाना के आईसी से मुलाकात कर अपनी मांग रखे।  प्लैकेट में विक्की की तस्वीर के निंचे लिखा था “क्या मैं अगला हूं”? पार्षद विप्लव माल्य का आरोप कि हत्यारों को संरक्षण देने वाले कौन लोग है ? कौन उन्हें रकम देता है ? ये सारी तथ्य पुलिस सामने लाए।

भाटपाड़ा शहर आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष अशोक दत्त के अनुसार पुलिस ने बताया है कि जांच 90 प्रतिशत पूरी कर ली गई है। जल्द ही लिंकमैन का रहस्य सामने आएगा।