भाटपाड़ा पौरसभा की निर्धारित बैठक का उप पौरप्रधान समेत पांच सीआईसियों ने बहिष्कार किया। जिसकी वजह से बैठक रद्द करनी पड़ी। इससे पहले भी दो बैठक रद्द हुई है। तीन बैठकों के रद्द होने से सत्तारुढ़ दल तृणमूल कांग्रेस असहज अवस्था में है। प्रत्यक्षरुप से कुछ भी कहने से नेता बच रहे हैं। भूतपूर्व वाइस चेयरमैन तथा पार्षद सोमनाथ तालुकदार बोले,  मुद्दा पार्टी का अंदरूनी बिषय है। अधिकांश सीआईसी बैठक में नहीं आए।

सीआईसी हिमांशु सरकार ने बताया कि मीटिंग रद्द होने की सूचना उन्हें व्हाट्सएप पर दी गई है।