सत्तारुढ़ पार्टी के कब्जा वाली भाटपाड़ा नगर पालिका के दो गुटों के बीच पैदा मतभेद दिन प्रतिदिन गहराती जा रही है। बैठक में पहुंचे सांसद अर्जुन सिंह खेमा के पार्षद सत्येन राय ने नगर पालिका में व्याप्त अव्यवस्थाओं का हवाले देते हुए चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के इस्तफा की मांग किए।

जवाब में विपक्षी खेमा के पार्षद मनोज पांडे ने आरोप लगाया कि निजी स्वार्थ पूरा नहीं होने पर वह पार्षद झूठा इल्जाम लगा रहे है।