आज विश्व विकलांग दिवस है। प्रतिबंधिता को मात देती हुई हालीशहर सरकार पाड़ा घाट रोड की निवासी श्रेया देव ढेरों मेडल पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट हासिल की है। वह मेंटल रिटार्डेशन अर्थात मानसिक मंदिता की शिकार है। रुक रुक कर बताई कि ढेरों पुरस्कार जीतना चाहती है।
मां बाप की वह इकलौती संतान है। पिता शैकत देव ने बताया कि बीमारी का दौरा पड़ने पर पुरानी बाते भूल जाती है।
उसकी मां रिमा देव ने कहा कि बचपन के चार साल तक श्रेया सामान्य बच्चों जैसी थी।