कांचरापाड़ा में विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांगजनों का रंगारंग जुलूस निकला। जिसमें बड़ी संख्या में विकलांग एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया। बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी न सिर्फ जुलूस में कदम मिलाए बल्कि दिव्यांग अमिताभ मित्रा का हाथ पकड़कर चले। अमिताभ मित्रा ने कहा विधायक का प्रयास उनके लिए बड़ी उपलब्धि है। वहीं सुबोध अधिकारी ने कहा अमिताभ मित्रा का काम दूसरे दिव्यांगजनों के लिए प्रेरणा है।