चक्रवाती तूफान मिचौंग आज तमिलनाडु के तट से टकराएगा। उससे पहले बारिश से बुरा हाल है। बारिश ने अपने 80 साल के रिकार्ड को तोड़ दिया है। चेन्नई शहर पानी पानी है। एयरपोर्ट एवं रेलवे ट्रैक पर पानी जमने के वजह से कई ट्रेन व फ्लाइट्स रद्द रही। 5 दिसंबर को स्कूल एवं कई दफ्तरों में छुट्टी की घोषणा की गई है। तूफान के प्रभाव से आठ लोगों के मौत की खबर है। सड़कों पर जल जमाव असर यह है कि खड़ी गाड़ियां नाव की तरह तैरती नजर आई।