राजस्थान की राजधानी जयपुर के हवामहल सीट से नव निर्वाचित भाजपा विधायक तथा हाथोज धाम के संत बालमुकुंद आचार्य चुनाव जीतने के बाद ही नॉनवेज ठेलों के खिलाफ मुहिम पर उतरे। वह फोन पर अधिकारी को गलियों में लगने वाली नॉनवेज ठेला को हटाने का निर्देश दिए। यह बात फैलते ही मुर्गी का मांस बेचने वाले कई दुकानदार हड़बड़ी में दुकान बंद करते नजर आए। सुनिए बालमुकुंद आचार्य का वायरल वीडियोः