दिव्यांगता से विश्व की दस प्रतिशत आबादी प्रभावित है। भारत में लाखों दिव्यांगजन विकास की मुख्यधारा में शामिल हो, देश को आगे बढ़ाने में लगे है। उनमें से 200 दिव्यांग कांचरापाड़ा रेल कारखाना में कार्यरत है। मंगलवार शाम रेल कारखाना में डिसेबल्ड एम्पलाइज एसोसिएशन ऑफ रेलवे के सदस्यों ने विश्व विकलांग दिवस मनाया। इस मौके पर सीडब्ल्यूएम सुभाष चंद्रा ने कहा कि दिव्यांग खुद को किसी से कम न समझे।
सीडब्ल्यूएम के अलावा डब्ल्यूपीओ केके सहाय, डिप्टी सीईईडब्ल्यू गोपीनाथ हालदार सहित कांचरापाड़ा रेल कारखाना के कई बरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें संबोधित किया। सीडब्ल्यूएम ने बताए कि दिव्यांगों में ईश्वर प्रदत्त दिव्य शक्ति होती है।