नेताजी इनडोर स्टेडियम में 29वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मंगलवार शाम फिल्मी सितारों का जमावड़ा हुआ। कई विदेशी निदेशक एवं कलाकार भी इसमें भाग लिए। सभी का स्वागत करते हुए फिल्मोत्सव मंच से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जब तक जीवित हूं तब तक विभाजनकारी राजनीति बर्दाश्त नहीं करुंगी। अनिल कपूर का झक्कास, शत्रुघ्न सिन्हा का खामोश एवं सलमान खान का डायलॉग “एक बार मैंने जो कमिट्मेंट कर दी तो मैं अपने आपकी भी नहीं सुनता”, सुनकर पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मंच पर कलाकारों ने फिल्म उद्योग के अपने अनुभव को साझा किए।