तृणमूल कर्मी विक्की यादव की हत्या को लेकर जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम अपनी ही पार्टी के सांसद के खिलाफ विस्फोटक आरोप लगाए। बोले, हत्या का सिरा सांसद अथवा उनके करीबियों से जुड़ा है।
नैहाटी भाटपाड़ा कोऑपरेटिव बैंक में हुई आर्थिक घोटाला को उकसाते हुए बोले, जनता का पैसा वापस कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं।