मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई कार्तिक बनर्जी के बेटा आवेश बनर्जी की शादी उत्तरबंग के कुर्शियांग में संपंन हुई। अपने चचरे भाई की शादी में शामिल होने तृणमूल कांग्रेस के सेकेंड इन कमांड सांसद अभिषेक बनर्जी अर्थात एबी वहां गए थें। शादी में भाग लेकर लौटे अभिषेक बनर्जी किसी सवाल का जवाब दिए बिना ही एयरपोर्ट से घर की ओर रवाना हुए।