कांकीनाड़ा की नफरचंद जूट मिल रविवार सुबह बंद हो गई। उस वजह से यहां काम करने वाले पांच हजार मजदूर बेरोजगार हो गए। दरअसल शनिवार दोपहर एक मजदूर एवं प्रोडक्शन मैनेजर के बीच हाथापाई हुई।  जिससे आक्रोशित होकर मजदूरों ने काम बंद कर दिया। घटना को केंद्र कर व्यापक तनाव है। जिसे ध्यान में रखकर मिल गेट पर पुलिस बल तैनात की गई है।

मिल के फिनिशिंग विभाग के कर्मचारी ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि ड्यूटी पर आने के लिए सायरन बजा, मगर कोई भी मजदूर काम पर नहीं पहुंचा।