आए दिन रेल स्टेशन परिसर से दुकानों को हटा लेने की नोटिस से तंग तृणमूल की मजदूर संगठन आईएनटीटीयूसी टकराव के मूड में है। बैरकपुर स्टेशन परिसर से दुकानों को हटा लेने की नोटिस जारी हुई है। जिससे हाकरों को अपनी रोजीरोटी पर खतरा दिख रहा है। नोटिस के प्रतिवाद में आईएनटीटीयूसी समर्थित रेलवे हाकर्स यूनियन ने जुलूस निकाला एवं स्टेशन मैनेजर के सामने अपनी समस्या रखी। हांलाकि रेल प्रशासन पिछे हटने को तैयार नहीं है। इस प्रसंग में दमदम-बैरकपुर जिला आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष तथा तृणमूल विधायक सोमनाथ श्याम ने स्पष्ट कहा, बिना पुनर्वासन के हाकर अपनी जगह नहीं छोड़ेंगे। रेल प्रशासन अगर जबरदस्ती करती है, आरपीएफ को लाती है, तो हमारे पास भी राज्य पुलिस है।