‘कैश फॉर क्वारी’ मामला में तृणमूल सांसद महुआ मित्र को संसद से निष्कासित कर दिया गया है। इसे प्रतिशोध की कार्रवाई बताते हुए तृणमूल कांग्रेस भड़की है। महुआ मित्र के समर्थन में पार्टी सांसद शताब्दी राय सामने आई। बीरभूम के रामपुरहाट में पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंची शताब्दी राय ने कहा, महुआ बलिष्ठ सांसद है। इस वजह से उसे निष्कासित किया गया है।