ह्यूमन राइट्स संस्था नैहाटी की “सवेरा”, अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर जनता को मुफ्त में पौधें दिए ताकि वृक्षारोपण से पर्यावरण की रक्षा हो सके। साथ ही पौधारोपण करवाए। विगत 12  वर्षों से संस्था पौधा वितरण करती आ रही है। रविवार गौरीपुर चौमाथा पर एक हजार पौधा जनता में बाटा गया। कार्यक्रम में कई हिन्दी स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया। संस्था का उद्देश्य हरी भरी धरती बनाना है ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण में सांस लेने का अवसर मिले। पौधा वितरण कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष आनंद साव, उप सचिव मनोज कुमार साव सीआईसी कन्हैयालाल आचार्य और राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, डॉ विकास कुमार साव, शिक्षक  कार्तिक  बॉसफोर, राजेश कुमार साव,  देवानंद  साव, सुबोध गुप्ता उपस्थित रहे।