बनगांव के दिनबंधु कालेज के नजदीक इच्छामति नदी पर फ्लोटिंग ब्रिज बनेगी। जिससे नदी उस पार से पढ़ने आने वाले छात्र छात्राओं के अलावा आम जनता की, नदी पार करने की परेशानी दूर होगी। बनगांव के पौर प्रधान गोपाल सेठ ने बताया कि नदी में पिलर बनाने के लिए मीट्टी की जांच का काम शुरु हुआ है।

उधर, छात्र छात्राओं ने बताया कि नाव से पार होने में समय लगता है। नदी के रास्ते पार होते समय किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है।