69 साल के बाबला मित्रा और उनकी पत्नी नमिता मित्रा वयस्क क्रीड़ा प्रतियोगिता में ढेरों मेडल जीती है। जीती गई मेडल में गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंच पदक है। बाबला मित्र कांचरापाड़ा रेल कारखाना रिटायर्ड कर्मचारी हैं। नौकरी में रहने के दौरान ही खेलकूद से जुड़े थें। वहीं उनकी पत्नी नमिता मित्रा नैहाटी आरबीसी कॉलेज से गणित में ऑनर्स की है। बाबला मित्रा ने बताया कि कितना मेडल जीते है। यह याद नहीं रख पाते।
वहीं, उनकी पत्नी ने बताई कि उम्र हो जाने के वजह से पहले जैसा शारीरिक संतुलन नहीं रहा। मैदान में खेल रहे दूसरे खिलाड़ियों को चोट लगने की संभावना रहती है। उस डर से दूसरे खिलाड़ी उन्हें मैदान में अभ्यास नहीं करने देते।