विक्की यादव हत्याकांड में जगदल थाना  की पुलिस ने तीन और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। विक्की पर उन्होंने ही गोली चलाई थी। उनके नाम मोहम्मद जीशान, पंकज सिंह उर्फ इमरान अहमद और इफ्तिकार आलम उर्फ सोनू है। बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर आलोक राजोरिया ने बताया कि हत्या की साजिश कई महीना पहले रची गई थी।