आखिरकार आईएसएफ नेता गफ्फार अली को आग्नेयास्त्र के साथ दबोची में शासन थाना की पुलिस सफल हुई। पुलिस से बचने के लिए वह जलाशय में कूद गया ताकि पुलिस उसे नहीं पकड़ पाए मगर पुलिस कहां हार मानने वाली थी ?  अपने तरिका से जलाशय से निकलकर उसे थाने ले गई।

 

उसके कब्जा से एक 7 एमएम पिस्तौल, सात राउंड गोली बरामद हुआ है। पुलिस ने उसे अबैध फायर आर्म्स रखने के अपराध में गिरफ्तार किया है। सुत्रों के मुताबिक के गफ्फार पर पुलिस नजर रख रही थी। बशीरहाट जिला पुलिस के अधीन शासन थाना अंचल के आमिनपुर बाजार की ओर जा रहे गफ्फार का पुलिस ने पिछा किया, उस दौरान पुलिस का इरादा भांपकर बचने के लिए तालाब में कूदा।