राष्ट्रपति द्रोपदी मुमु के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले राज्य के मंत्री अखिल गिरि के खिलाफ प्रदेश भाजपा में खासी नाराजगी है। इस प्रसंग में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के माफी मांगने के बाद भी प्रतिवाद का तेवर कम नहीं हुआ है, भाजपाई मंत्री के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग कर रहे है। मंगलवार कांचरापाड़ा में भाजपा ने प्रतिवाद जुलूस निकाल कर कालेज मोड़ पर मंत्री का पुतला फूंका। उस दौरान पुलिस के संग उनकी धक्का मुक्की भी हुई। भाजपा युव नेता विमलेश तिवारी ने बताया कि एससी एसटी समुदाय को अपमानित करने पर छें साल के सजा का प्रावधान है, कभी वे हिन्दू धर्म तो कभी एससी एसटी समुदाय का अपमान कर रहे हैं।