बहुप्रतिक्षित दक्षिणेश्वर स्काई वाक का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार साम इसका नामकरण दक्षिणेश्वर रानी राशमणी स्काई वाक किया। 60 करोड़ की लागत से तीन साल में यह तैयार हुआ है, जिसमें 14 एक्सक्लेटर और चार लिफ्ट है। यह स्काई वाक दक्षिणेश्वर स्टेशन को मंदिर से जोड़ेगा। इसके मेंटनेंस का काम दक्षिणेश्वर ट्रस्टी बोर्ड करेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि देश की एक राजनीतिक पार्टी खुद को हिन्दु सावित करने में लगी है, उनके नेता गेरुआ बस्त्र पहनते है। लेकिन उनका गेरुआ झूठा है। असल गेरुवा साधू संतों का है। विकाश के लिए फिरहाद हाकिम को दाईत्व सौंपा गया था।  हमें याद रखना चाहिये कि धर्म अलग हो करता है पर उत्सव सभी का है।