बंगाल के जमाई बाबू अर्थात अमिताभ बच्चन की पत्नी, सांसद तथा बंगाल की बेटी जया बच्चन तृणमूल सुप्रीमों ममता बनर्जी का चुनाव प्रचार करने कोलकाता पहुंची। रविवार रात एयरपोर्ट पर उतरी श्रीमति बच्चन का भव्य स्वागत हुआ, तृणमूल की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य बड़े आदर के साथ उनका हाथ पकड़े हुए बाहर आई। तृणमूल प्रार्थी राज चक्रवर्ती के समर्थन में 8 अप्रैल को बैरकपुर में वे रोडशो करेंगी। जानकारों के अनुसार भाजपा का प्रचार कर रहे बंग भूमि के पुत्र मीठून चक्रवर्ती के काउंटर प्रचार में तृणमूल ने बंग बेटी जया बच्चन को मैदान में उतारा है।