नोआपाड़ा थाना अंचल के मायापल्ली में तृणमूल कर्मी रॉबिन दास उर्फ डॉन पर गोली चलाने वाले दो शातिरों को पुलिस गिरफ्तार की है। कांड में एक और व्यक्ति शामिल है। सरगर्मी से उसकी तलाश जारी है। रविवार गिरफ्तारों को पुलिस कोर्ट में पेश करेंगी।

बता दे कि डॉन एक जमाने में मायापल्ली के आतंक नेपाल-गोपाल का बेहद करीबी था। वह दोनों भाईयों के विवाद के बीच आया तो उसकी एक आंख चली गई। एक बार नेपाल पर गोली चलाने का आरोप डॉन पर है। वर्तमान में तृणमूल के शक्तिशाली नेता का करीबी है। इस दबंग छवि के वजह से कोई भी उसके खिलाफ मुंह खोलने की हिम्मत नही जुटा पाता।

बैरकपुर कमिश्नरेट के डीसीपी नर्थ जोन श्रीहरि पांडे ने बताया कि गोली कांड के बाद धारा 326/ 307 और 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत शिकायत दर्ज हुई। इनपुट के आधार पर पश्चिम मेदनीपुर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र दो पकड़े गए है। उनका नाम कौशिक राना उर्फ जय राना एवं आकाश ठाकुर है। दोनों उसी जिला के निवासी है। गिरफ्तारों में एक नाबालिग है। कांड को अंजाम देने के लिए उन्हें लाया गया था। जांच की गोपनीयता के लिए तीसरे के नाम का खुलासा नहीं हुई है।