रिलायंस जूट मिल में विगत तीन दिन से बना गतिरोध खत्म हुआ। प्रबंधन के झुकने से बना काम, नाराज चल रहे मजदूर अपने काम पर लौट आए है। बढ़े वर्कलोड से खफा होकर मजदूरों ने बुधवार से काम पर आना बंद कर दिया था। मिल के महाप्रबंधक (कार्मिक प्रशासन) चंद्रशेखर पांडे ने शनिवार सुबह से मिल चालू करने एवं काम पर लौटने की अपील की नोटिस मिल गेट पर लगवाएं। काम पर लौटे मजदूर रीयाज अहमद ने बताया कि अधिकारियों को अपनी गलती समझ में आ गई है। उन्होंने कहा है जिस प्रकार से पहले काम होता था। उसी तर्ज पर ही उत्पादन होगा। कोई नई शर्त नहीं थोपीं गई है।