केंद्र के “अमृत भारत स्टेशन प्रकल्प” के अधीन देश के 508 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। उसमें बंगाल के 37 स्टेशन है। बनगांव महकमा का चांदपाड़ा स्टेशन उनमे एक है। इसदिन चांदपाड़ा में हुए शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय जहाज राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर, पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी तथा बीजेपी के कई विधायक उपस्थित रहे। मंत्री शांतनु ठाकुर ने बताया कि चांदपाड़ा का अनुसरण कर आसपास की स्टेशनें भी विकसित होंगी। वहीं, महाप्रबंधक ने कहा कि चांदपाड़ा के लिए 23.2 करोड़ राशि आवंटित हुई है पर हम यहीं नहीं रुकेंगे। आगे भी काम होगा। बता दे कि बैरकपुर के लिए 26.7 करोड़, सियालदह के लिए 27 करोड़ों और शांतिपुर के लिए 23 करोड़ रुपया आवंटित हुई है।