मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर केंद्र के वंचना के खिलाफ और मणिपुर हिंसा को रोकने में केंद्र के असफलता के विरोध में रविवार राज्य के प्रत्येक नगर और ब्लॉक में तृणमूल कांग्रेस ने धरना दे प्रतिवाद जताई। भाटपाड़ा के मानीकपीर के प्रतिवाद मंच पर पहुंचे सांसद अर्जुन सिंह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर बरसे।
वह बोले कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने सरकार के कार्य योजना की बड़ी बड़ी बाते बनाते हैं। मगर वास्तविक रुप से कोई काम नहीं होता। काम नहीं कर पाने की असफलता का ठीकरा राज्य सरकार के सिर फोड़ राजनीति करते हैं। देश में महंगाई बेलगाम है। बेरोजगार भटक रहे हैं। विकास के नाम पर केवल झूठा दावा है। भाजपा की नीति कामगारों, किसान, मजदूरों के खिलाफ है। भाटपाड़ा जूट मिल अंचल में है। मिलों की हालत खराब है। वहां मजदूरी इतनी कम है कि कोई काम करना नहीं चाहता। मिलों के बदहाली का जिम्मेदार केंद्र सरकार है क्योंकि जूट उद्योग का नीति निर्धारण केंद्र सरकार करती है। एक सौ दिन रोजगार योजना से लेकर आवास योजना तक, राज्य को मिलने वाली सभी प्रकार की राशि भाजपा सरकार बंद कर रखी है। केंद्रीय जांच एजेंसियों से हमे परेशान कर रही हैं। हम अपने तरिका के प्रतिवाद जता रहे हैं। मंच पर उनके संग भाटपाड़ा के वाइस चेयरमैन देवज्योति घोष सीआईसी अमीत गुप्ता, पार्षद गोपाल राउत तथा भाटपाड़ा तृणमूल के कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे।