एसएससी भर्ती घोटला में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, कुंतल घोष समेत 11 व्यक्ति अलीपुर कोर्ट में पेश किए गए। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पार्थ चटर्जी को पुलिस की गाड़ी में लाया गया। जबकि अन्य प्रभावशाली प्रिजन वैन से लाए गए। इसदिन पार्थ चटर्जी खुद को निर्दोष बताते हुए कोर्ट से बोले कि भर्ती संबंधी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जाती थी। उधर शिक्षक भर्ती घोटाला में अलीपुर सीबीआई कोर्ट ने चार शिक्षकों को जेल भेज दिया है। मुर्शिदाबाद निवासी जहीरुद्दीन शेख, सैगर हुसैन, सिमर हुसैन और सौगत मंडल अदालत में आत्मसमर्पण कर पैसों के बदले नौकरी लेने की बात को स्वीकारा है। वहीं अदालत ने प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य की पत्नी शतरुपा भट्टाचार्य को जमानत पर छोड़ दिया है। 50 हजार रुपया के दो बांड, बंगाल नहीं छोड़ने एवं पासपोर्ट निचली अदालत में जमा करने का निर्देश कोर्ट ने दिया है।