भाटपाड़ा स्टेट जेनरल अस्पताल पर भाटपाड़ा और जगदल विधानसभा की जनता इलाज के लिए निर्भर है। किन्तु यह अस्पताल विगत ढाई तीन माह से पेयजल की समस्या झेल रहा है। ऐसा नहीं है कि प्रबंधन ने कुछ भी नहीं की। ढेरों चिठ्ठी लिखी है। पर समस्या यथावत है। लोगों ने बताया कि समस्या समाधान के लिए कई बार अधिकारियों से अनुरोध की गई है पर मामला जस का तस है।