आज कविगुरु रविन्द्रनाथ की पुन्य तिथि मनाई गई। जोड़ासॉको ठाकुर बाड़ी की कविगुरु की मुर्ती पर शिक्षामंत्री ब्रात्य बसु ने माल्यार्पण किया। उधर, हिंसा व दुर्नीति के प्रसंग में राज्यपाल सीवी आनंद बोस #CV Ananda Bose ने रविन्द्रनाथ की वाणी “चित्त जेथा भय शून्य, उच्च जेथा शिर ” का उल्लेख करते हुए बोले कि अब ओ वाला बंगाल नहीं रहा। यहां हिंसा और भ्रष्टाचार समाप्त होनी चाहिए। जबाव में शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा प्रबक्ता का काम कर रहे है राज्यपाल।