कल्याणी एक्सप्रेस वे को फोर लेन बनाने का काम तेजी पर है। जिसके लिए नैहाटी थाना अंतर्गत साहेब कॉलोनी मोड़ की कुछ दुकानों को तोड़ना पड़ा। आरोप है कि दुकाने पीडब्ल्यूडी अधिग्रहित जमीन पर थी। पीडब्ल्यूडी ने उन्हें बुलडोर से ध्वस्त कर दिया। हांलाकि कार्रवाई को लेकर क्षतिग्रस्त दुकानदारों में आक्रोश है। नरेशचंद कर, जतन पाल जैसे व्यवसाईयों का दावा है कि 20-25 साल से वहां व्यवसाय कर रहे है। अतः मुआवजा के हकदार है।