पंचायत बोर्ड गठन को लेकर तृणमूल की गुटबाजी फिर एक बार सामने आई है। बैरकपुर ब्लॉक वन व टू अंतर्गत 14 ग्राम पंचायतों में से 13 का बोर्ड गठन संपंन हुआ। किन्तु सिउली पंचायत बोर्ड गठन नहीं हो पाई। यहां सीटों की संख्या 29 है। जिसमें से 24 सीटें तृणमूल कांग्रेस जीती है। दरअसल निवर्तमान प्रधान अरुण घोष की जगह संजीव घोष को प्रधान की जिम्मेवारी मिलने वाली थी। 19 पंचायत सदस्य उन्हें स्वीकार नहीं करना चाहते हैं। अतः बोर्ड गठन प्रक्रिया में नहीं पहुंचे। पांच सदस्य उपस्थित रहें। मंत्री पार्थ भौमिक ने पार्टी में गुटबाजी के आरोप को अस्वीकार करते हुए कहा 19 सदस्यों के अनुपस्थिति का कारण उनसे पूछा जाएगा।