भाटपाड़ा नगर पालिका के सात नंबर वार्ड अंतर्गत कांटाडांगा की तृणमूल पार्टी ऑफिस पर आधिपत्य को लेकर पार्टी की गुटबंदी सतह पर आ गई है। वहां के तृणमूल पार्टी ऑफिस “मां माटी मानुष भवन” पर रात में आईएनटीटीयूसी का बोर्ड लगा मिला। जिसे केंद्र कर एक गुट के कर्मी उत्तेजित हो उठे। सुबह बोर्ड नदारत थी। उसी स्थान पर सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस का बोर्ड लगा मिला। अंचल के पूर्व अध्यक्ष दीपेन आचार्य का आरोप है कि ऑफिस को आईएनटीटीयूसी कार्यालय में तब्दीली की कोशिश राजा दास ने किया है। जवाब में तृणमूल युव के उपाध्यक्ष राजा दास ने कहा कि मां माटी मानुष भवन का नामकरण वह किया है। दोनों ने गुटबाजी को नकारा है।