आईएनटीटीयूसी का बोर्ड लगाकर “मां माटी मानुष भवन” को मजदूर संगठन कार्यालय में रुपांतरित करने की कोशिश विफल गई। भाटपाड़ा वार्ड नंबर सात के कांटाडांगा में तृणमूल की ही एक धड़ ने वह कोशिश की है। रात में वहां पहुंचे सांसद अर्जुन सिंह ने कोशिश को गलत ठहराते हुए बोले कि बारिश में मच्छर मक्खी और डेंगू का उपद्रव बढ़ जाता है। पर दवा छीड़कने पर सब ठीक हो जाता है।

भाटपाड़ा नगर पालिका के सात नंबर वार्ड अंतर्गत कांटाडांगा की तृणमूल पार्टी आफिस पर कब्जा को लेकर राजनीति गरमाई है। ऐसा कई बार हुआ है। जिसके चलते पार्टी नेतृत्व को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। जगजाहिर है कि भाटपाड़ा तृणमूल कांग्रेस सांसद अर्जुन सिंह और जगदल विधायक सोमनाथ श्याम के खेमा में विभक्त है। दोनों गुट एक दूसरे पर हाबी होने का कोई मौका नहीं चुकता। इस बार भी वैसा ही हुआ है।

काटाडांगा की तृणमूल पार्टी आफिस मां माटी मानुष भवन के नाम से प्रसिद्ध है। वहां इलाके के तृणमूल नेता और कार्यकर्ता बैठते हैं। गुरुवार रात आठ बजे भवन के उपर तृणमूल की श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी का बोर्ड लगा मिला। रात में लगा बोर्ड शुक्रवार सुबह नदारत थी। उसकी जगह सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस वार्ड नंबर सात का बोर्ड लगा है।  जिस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ सांसद अर्जुन सिंह का फोटो लगा है। जबकि आईएनटीटीयूसी के बोर्ड में पार्टी शिर्ष नेतृत्व के साथ विधायक सोमनाथ श्याम की तस्वीर लगी थी।