भाटपाड़ा तृणमूल कांग्रेस के युव नेता गौरव प्रसाद को दमदम-बैरकपुर सांगठनिक जिला आईएनटीटीयूसी के साधारण सचिव का पद मिला है। आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष तथा जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम ने उन्हें पद की चिठ्ठी सौंपी। दाईत्व निर्वहन सक्षमता के लिए गौरव ने विधायक का पैर छूकर आर्शिवाद लिए। संगठित असंगठित एवं सार्वजनिक परिवहन क्षेत्रों का दाईत्व उन्हें सौंपा गया है। वह बताए कि जो दाईत्व मिला है। उस पर खरा उतरे की कोशिश करेंगे।