देश विभाजन की विभीषिका अपने साथ नदिया जिला के एक अंश के लिए भारी विपत्ति लाई थी। हुआ यह कि वर्तमान रानाघाट व बनगांव महकमा का हिन्दू बहुल का बड़ा अंचल पाकिस्तन के अधीन चली गई थी। 1947 के 14 अगस्त को उस अंश के सरकारी भवनों पर पाकिस्तानी झंड़ा फहराया गया। वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन के निर्देश पर उस भूभाग को वापस भारत में शामिल किया गया। 17 अगस्त की रात रेडियो के माध्यम से जनता को समाचार मिला। उसके अगले दिन अर्थात 18  अगस्त को उस अंचल के लोगों ने आजादी दिवस मनाया। तब से यह प्रथा चली आ रही है। इस साल 18 अगस्त को नदिया जिला के  शिवनिवास में मने स्वतंत्रता दिवस पर बीएसएफ के जवानों ने हथियारों का प्रदर्शन किया।