अपने बदन के उपर गांजा का पैकेट लपेटकर ले जा रहे दो तस्करों को नैहाटी जीआरपी ने पकड़ा है। डाउन तीस्ता तोर्सा एक्सप्रेस से नैहाटी स्टेशन पर उतरे सात्तार शेख और आवूल कासेम कालीनारायणपुर जाने वाले थें। इस्लमपुर के वाशिंदा दोनों युवक कूचबिहार से गांजा लेकर चले थें।