नई पेंशन स्कीम को रद्द कर पुरानी पेंशन स्कीम चालू करने समेत कई मांगों को लेकर कोलकाता के रानी रासमनी एवेन्यू में ईआरएमसी के सदस्य 29 अगस्त को धरना पर बैठेंगे। उस दरमियान राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस बिषय को लेकर कांचरापाड़ा वर्कशाप में पोस्टरिंग की गई। ईआरएमसी केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि रेल कर्मचारियों के लिए एनपीएस नुकशानदेह है। बिना प्रधान मंत्री का नाम लिए बोले कि “वो है तो सब मुमकिन है” का नारा देने वाले पुरानी पेंशन स्कीम चालू करने से क्यों कतरा रहे है।
उधर, उपाध्यक्ष (सेंट्रल) नारायण सिंह अपने कार्यकाल के दौरान आंदोलन के माध्यम से कांचरापाड़ा में हुए कार्यों की जानकारी दिए।