प्रेम के प्रतीक राधाकृष्ण को लेकर हिन्दू कई उत्सव मनाते है। जिसमें झूलन यात्रा एक है। सार्वजनिक एवं निजी तौर पर यह पर्व मनता है। बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी एवं पौर प्रधान कमल अधिकारी ने  72 साल से चली आ रही कांचरापाड़ा हॉकर्स कार्नर झूलन यात्रा का उद्घाटन किए। कार्यक्रम में दोनों भाईयों ने याद किया कि कैसे बचपन में झूलन उत्सव में भाग लेते थें।