दत्तपुकुर थाना अंतर्गत नीलगंज फाड़ी के मोचपोल पश्चिमपाड़ा में अवैध पटाखा कारखाना में हुई भयंकर विस्फोट में सात व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। जबकि आठ व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गए। आरोप है कि करामत अली का मकान भाड़ा लेकर शेख शमशुल उर्फ खूदे पटाखा व्यवसाय चला रहा था। विस्फोट की तीब्रता इतनी थी कि कंक्रीट का पक्का मकान भहराकर गिर पड़ा। विस्फोट की चपेट में आए लोगों की शव काफी दूर गिरी। एक शव पास के मकान के टाली की छत पर पड़ी थी।