सावन के अंतिम सोमवार को कांचरापाड़ा में संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आमबगान के कुलियारोड शिव मंदिर के पास हुई संगीत संध्या में बड़ी संख्या मे लोग जुटे। यहां न केवल कांचरापाड़ा बल्कि शहर के आसपास के नगरों से भी श्रोता आए थें। देर रात तक चली कार्यक्रम में मंत्रमुग्ध होकर श्रोताओं ने संगीत का आनंद उठाया।