भाटपाड़ा में उठा ले जाकर युवक को मारी गोली।

तीन अगस्त हो इच्छापुर में दिन दिहाड़े शूट आउट की घटना के बाद उसके पड़ोस के शहर में वैसी ही घटना की पुनरावृत्ति हुई। भाटपाड़ा थाना के 8 नंबर वार्ड के निवासी विकास बेहरा को उठा ले जाकर बदमाशों ने उस पर गोली चलाई। उसके पैरों में गोली लगी है, सिर पर भी गोली दागी गई। पर बच निकला। उसके पिता राजू बेहरा का आरोप है कि बेटे की जान को खतरा है लेकिन पुलिस पर उनका कोई भरोसा नहीं है।