हाजीनगर के 50 युवक युवतियों को अर्ध सैनिक बल की नौकरी मिली है। बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपी, एसएसबी जैसी संगठन में गृह मंत्रालय के अधीन उन्हें नौकरी मिली है। सफल प्रतियोगियों को हाजीनगर की समर्पण नामक संस्था ने अभिनंदन किया। सभी अभ्यार्थी आर्थिक रुप से पिछड़े वर्ग के है। इनमें से किसी के पिता टोटो चलाते है। तो कोई जूट मिल में नौकरी करता है। अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे आसनसोल के पूर्व मेयर जीतेन्द्र तिवारी ने कहा कि अपने मेधा के बल पर सभी ने नौकरी पाई है।