हालीशहर पौरसभा में नई टैक्टर युक्त सीवर जेटिंग कम सक्शन मशीन आई। चेयरमैन शुभंकर घोष, शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व पार्षद प्रविर सरकार सहित सभी पार्षदों ने झंडा दिखाकर मशीन को रवाना किए। मशीन से सीवर लाइन के अंदर मौजूद कचरे को प्रेसर के माध्यम से साफ किया जाता है। इसके हो जाने से अब किसी सफाई कर्मी को मेन होल में नहीं उतरना पड़ेगा।